बरवाडीह. मेदनीनगर मुख्य पथ स्थित हेंदेहास के पास गुरुवार की अहले सुबह अचानक 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर सड़क पर गिर गया. जिससे आग लग गयी. कुछ ही पलों में आग की लपटें ऊंची उठने लगीं और आसपास अफरा तफरी मच गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता से पानी और बालू डालकर आग को बुझा दिया. जिससे एक बड़ी घटना टल गयी. घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति तत्काल बंद कर दी गई. हालांकि ग्रामीणों के अनुसार करीब तीन घंटे तक बिजली विभाग का कोई भी कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा और टूटा हुआ तार सड़क पर ही पड़ा रहा. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से इस लापरवाही की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
रबी कार्यशाला का आयोजन
हेरहंज. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया. विभिन्न पंचायत से आये किसानों ने इसमें हिस्सा लिया. कार्यशाला की अध्यक्षता बीडीओ अमित कुमार ने की. उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य किसानों को रबी फसल के लिए आधुनिक तकनीकों, सरकारी योजनाओं व संसाधनों की जानकारी देना है, ताकि वे अधिक उत्पादन कर सकें. अपनी आय में वृद्धि कर सकें. कार्यशाला में कृषि विभाग के विशेषज्ञों ने रबी फसल जैसे गेहूं, चना, मसूर आदि की बुआई, उन्नत बीजों के चयन, मिट्टी परीक्षण, सिंचाई प्रबंधन व कीट नियंत्रण के उपायों पर जानकारी दी. किसानों को बताया कि वे जैविक खेती को अपनाकर लागत घटा सकते हैं, पर्यावरण को भी सुरक्षित रख सकते है. किसानों ने भी कार्यशाला में अपनी समस्याएं रखी. कई सवाल पूछे. अंत में कृषि विभाग की ओर से किसानों को जानकारी पुस्तिका वितरित की गई. आगामी योजनाओं के लिए पंजीकरण करने का सुझाव दिया. मौके पर एलडीएम नरेंद्र श्रीवास्तव, सीओ दिवाकर दुबे, अशोक राम, बिनोद रवि, प्रमोद जायसवाल समेत कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

