10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होमगार्ड जवान से मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

होमगार्ड जवान से मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज

बालूमाथ़ प्रखंड के तेतरियाखांड़ कोल परियोजना में कार्यरत होमगार्ड जवान मोहन कुमार भोक्ता के साथ मंगलवार को हुई मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. बालूमाथ थाना में एससी-एसटी एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में बालूमाथ थाना कांड संख्या 137/25 के तहत गिरिधारी यादव तथा उनके सहयोगी पर मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में होमगार्ड के जवानों ने बताया की होमगार्ड एसोसिएशन झारखंड द्वारा पूरे मामले को लेकर डीजीपी को भी अवगत कराया गया है. एसोसिएशन के पदधारी पूरे मामले पर नजर बनाये हुए हैं. अगर मारपीट करनेवाले गिरिधारी यादव और बालकिशुन यादव की गिरफ्तारी नहीं होगी तो वे चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. इधर, घटना के दूसरे दिन बुधवार को तेतरियाखांड़ कोलियरी से चलनेवाले दर्जनों ट्रक मालिक भी बालूमाथ थाना परिसर पहुंचे. गिरिधारी यादव समेत अन्य ट्रक मालिकों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन थाना प्रभारी को सौंपा. आवेदन में आरोप लगाया कि होमगार्ड जवान मोहन कुमार भोक्ता ट्रक मालिकों से अवैध रुपये की उगाही करता है. इसी बात को लेकर गिरिधारी यादव ने मोहन कुमार भोक्ता के साथ मारपीट की. पुलिस ने कहा कि उक्त आवेदन को भी ध्यान ने रखकर मामले की जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel