चंदवा/बारियातू़ भाद्र शुक्ल पक्ष तृतीया को मनायी जाने वाली हरितालिका तीज पर्व पर मंगलवार को चंदवा में सुहागिनों ने व्रत किया. सुहागिनों ने भगवान शिव और पार्वती की विधिवत पूजा कर अपने पति के दीर्घायु व अखंड सौभाग्यवती होने की कामना की. हरितालिका तीज पर चंदवा स्थित बुध बाजार शिव मंदिर, हरैया दुर्गा बाड़ी, हनुमान मंदिर, थाना टोली शिव मंदिर, महावीर मंदिर रेलवे कॉलोनी समेत अन्य मंदिरों में सुहागिनों ने श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की. कई महिलाओं ने अपने-अपने घरों में भी तीज की पूजा की. इस अवसर पर सुहागिन महिलाएं पूरे दिन और रात निर्जला उपवास रखकर चारों पहर भगवान शिव-पार्वती की पूजा करती रहीं. घरों और मंदिरों में फल, पेड़किया व मिठाई पकवान से सजायी गयी डालियों के साथ पारंपरिक ढंग से पूजा की गयी. पंडित योगेश उपाध्याय ने बताया कि तीज व्रत सुहाग की रक्षा और पति की लंबी उम्र की कामना के लिए किया जाता है. उधर बारियातू प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर परिसर समेत साल्वे, टोंटी, अमरवाडीह, शिबला, गोनिया, डाढ़ा, फुलसू व बालुभांग पंचायत के विभिन्न गांवों में भी महिलाओं ने आस्था और श्रद्धा से पूजा की. पंडित जनार्दन पांडेय के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सुहागिनों ने विधिवत पूजा-अर्चना की. मंदिरों में भक्ति और आध्यात्मिकता का माहौल व्याप्त रहा. पंडित पांडेय ने बताया कि पौराणिक मान्यता के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए सर्वप्रथम यह व्रत रखा था. मान्यता है कि जो महिलाएं हरितालिका व्रत को 24 घंटे निर्जला रहकर विधिपूर्वक करती हैं, उनके पति को दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है और परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

