चंदवा. होली पर्व को लेकर बाजार की रौनक बढ़ गयी है. पिचकारी के साथ रंग, अबीर-गुलाल व मुखौटों की दुकानें सजी हुई है. गुरुवार को सुबह से शाम तक बाजार में चहल-पहल रही. लोग अपने बच्चों के साथ पिचकारी व अबीर-गुलाल खरीदते नजर आये. वहीं मिठाइयों की दुकानों में भी भीड़ देखी गयी. सबसे अधिक भीड़ मटन व चिकेन की दुकानों में देखने को मिली. इस वर्ष बाजार में 10 से लेकर 500 रुपये तक में पिचकारी की बिक्री हो रही है. वहीं एक से बढ़कर एक मास्क व रंग-बिरंगे बाल की भी बिक्री हो रही है. इतना ही नहीं, कपड़े की दुकानों में भी लोगों की भीड़ गुरुवार की शाम देखी गयी. होली को लेकर प्रखंड में संचालित सभी तरह के सरकारी-गैर सरकारी विद्यालय बंद हो चुके हैं. बच्चों में उत्साह का माहौल है. बच्चों की टोली आज भी होली के रंग में सराबोर दिखी. गुरुवार की रात होलिका दहन हुआ. वन शक्ति मंदिर के पुजारी जितेंद्र पाठक ने बताया कि गुरुवार की रात 11:26 के बाद होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है. शुक्रवार को पूर्णिमा है. इसलिए उदया तिथि शनिवार को इस वर्ष होली मनायी जायेगी. होली को लेकर प्रखंड प्रशासन चुस्त-दुरुस्त दिख रही है. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है