23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नल-जल योजना ठप रहने से बढ़ा पेयजल संकट, पंसस ने लिया जायजा

नल-जल योजना ठप रहने से बढ़ा पेयजल संकट, पंसस ने लिया जायजा

चंदवा़ कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने पंचायत के जोबिया, दामोदर, अंबादोहर, हिसरी और पाहन टोला गांव का दौरा किया. यहां नल-जल योजना की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर नल-जल योजना पिछले दो-तीन महीनों से बंद है. जिससे ग्रामीणों को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. जोबिया में अखरा के पास, बिजेंद्र उरांव और राजू उरांव के घर के समीप, वहीं हिसरी के टोंगरी टोला में जोखन उरांव और समीर उरांव के घर के पास लगा नल-जल योजना बंद पाया गया. मिस्त्री द्वारा जांच में नल-जल मोटर के खराब होने की पुष्टि हुई है. जोबिया में शांति देवी और हिसरी में हैंडपंप भी लंबे समय से खराब पड़े हैं. पेयजल संकट के बीच ग्रामीण सुबह से ही खाली बर्तन लेकर हैंडपंप और कुएं पर पानी भरने जाने को मजबूर हैं. दामोदर गांव की आबादी करीब एक हजार से अधिक है. यहां भी अधिकांश परिवार नल-जल योजना पर निर्भर है. योजना बंद होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. पंसस ने बताया कि उन्होंने इस समस्या से संबंधित शिकायत जिला प्रशासन और विभाग को लिखित रूप में दी है, लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने बंद पड़े नल-जल योजनाओं को जल्द चालू कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel