29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

छूटे हुए कार्डधारियों का जल्द ई-केवाइसी करें

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से लाभान्वित लाभुकों (पीला कार्ड एवं गुलाबी कार्ड) का शत-प्रतिशत इ-केवाइसी समय पर पूर्ण कराने के लिए जिले में 21 से 27 मार्च तक इ-केवाइसी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लातेहार. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से लाभान्वित लाभुकों (पीला कार्ड एवं गुलाबी कार्ड) का शत-प्रतिशत इ-केवाइसी समय पर पूर्ण कराने के लिए जिले में 21 से 27 मार्च तक इ-केवाइसी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभान्वित लाभुकों का शत प्रतिशत इ-केवाइसी कराने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत लाभान्वित लाभुकों का शत प्रतिशत आधार सीडिंग सुनिश्चित किये जाने का आदेश जारी किया गया है. जिसमें लातेहार शहरी सहित सभी प्रखंडों के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को राशन कार्डधारी के घर जाकर शत प्रतिशत लाभुकों का इ-केवाइसी करने का निर्देश दिया गया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा ने बताया गया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से लाभान्वित सभी लाभुकों का इ-केवाइसी पूर्ण किये जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित है. इसलिए इ-केवाइसी का कार्य समय पर पूर्ण कराने के लिए 21 से 27 मार्च तक जिले मे इ-केवाइसी सप्ताह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि इ-केवाइसी संपन्न करने के दौरान मृत लाभुकों के नाम के समक्ष कॉलम 8 में इ-केवाइसी संपन्न नहीं होने के कारण मृत लिखेंगे एवं उसके परिवार के किसी सदस्य का हस्ताक्षर कराना अनिवार्य है. मौके पर गोपनीय प्रभारी श्रेयांस व यूआइडी प्रभारी रितेश कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel