चंदवा़ सभी दिव्यांगजन के शत-प्रतिशत (यूडीआइडी कार्ड) दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने को लेकर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में विशेष दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया. प्रमाण पत्र बनाने को लेकर शिविर में काफी संख्या में दिव्यांग पहुंचे थे. डॉ अखिलेश्वर प्रसाद, डॉ पवन कुमार, डॉ हरिओम प्रसाद, डॉ श्रवण महतो, डॉ सोनाली मंजू सिंकी व टेक्नीशियन पंकज कुमार की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों से आये मरीजों की दिव्यांगता की जांच की. खबर लिखे जाने तक करीब 170 मरीजों के दिव्यांगता की जांच हो चुकी थी. कुछ मरीजों की जांच जारी थी. लातेहार डीडीसी सैयद रियाज अहमद दोपहर में सीएचसी पहुंचे. शिविर का निरीक्षण किया. कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रमाण पत्र आवश्यक है. दिव्यांगजनों की परेशानी हो देखते हुए प्रखंडवार शिविर लगाये जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने प्रभारी डाॅ नीलिमा और डाॅ मनोज से शिविर को लेकर जानकारी प्राप्त की. पूर्व में लगाये गये शिविर में दिये गये आवेदन व उसपर कार्रवाई संबंधी सूची मांगी. स्पष्ट कहा कि जिन दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र लटका पड़ा है, वैसे लोगों से संपर्क कर कमी व त्रुटियों को दूर कर प्रमाणपत्र निर्गत करें. मौके पर स्वास्थ्य कर्मी कृष्णकांत, सुमित कुमार, मो हसीब, प्रवीण कुमार भोला समेत अन्य कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

