लातेहार ़ जिले में चार दिवसीय आस्था का पर्व छठ के दूसरे दिन व्रतियों ने नदी और जलाशयों में भगवान भास्कर का आह्वान किया. पूजा के बाद घर पर आम की लकड़ी से खीर का प्रसाद बना कर खरना का प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद निर्जला उपवास शुरू हो गया. व्रतियों ने नदी व जलाशयों में घाट का निर्माण किया. सोमवार को अस्ताचल गामी और मंगलवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ के साथ पर्व संपन्न हो जायेगा. जिला मुख्यालय के सभी छठ घाट पर समितियों द्वारा व्रतियों के लिए सुविधा दी गयी है. छठ के गीत से पूरा वातावरण गुंजायमान है. महंगाई पर भारी पड़ी आस्था : छठ पर्व को लेकर सभी सामग्रियों के दामों में काफी वृद्धि हुई है. पिछले साल की तुलना में इस वर्ष सभी सामग्रियों के दामों में काफी उछाल देखने को मिला है. बाजार में छठ पूजा से जुड़े सामानों की कीमत : सामग्री मूल्य केला 60 रुपये दर्जन अनार 160 रुपये प्रतिकिलो शरीफा 80 रुपये प्रतिकिलो संतरा 100 रुपये प्रतिकिलो अमरूद 80 से 100 रुपये प्रतिकिलो सेब 100 से 140 रुपये प्रतिकिलो अनानस 100 रुपये प्रति पीस खरबूजा 50 रुपये प्रतिकिलो पपीता 60 रुपये आंवला 40 रुपये नींबू 4 रुपये प्रति पीस ढंभा 10 रुपये प्रति पीस कच्चा केला 30 रुपये चना दाल 90 रुपये प्रतिकिलो चना 85 रुपये प्रतिकिलो गेहूं 40 से 50 रुपये प्रतिकिलो गुड़ 60 रुपये प्रतिकिलो घी 600 से 1200 रुपये प्रतिकिलो नारियल 35 रुपये प्रति पीस सूखा नारियल 20 रुपये प्रति पीस किसमिस 600 रुपये प्रतिकिलो छुहारा 300 रुपये प्रतिकिलो गड़ी गोला 500 रुपये प्रतिकिलो चावल कतरनी 60 रुपये प्रतिकिलो चावल सोनम 80 रुपये प्रतिकिलो चावल देहरादून 100 रुपये प्रतिकिलो चावल आलम चीनी 100 रुपये प्रतिकिलो लौकी 50 रुपये प्रतिकिलो कोहड़ा 40 रुपये प्रतिकिलो मूली 40 रुपये प्रतिकिलो शकरकंद 50 रुपये प्रतिकिलो बादाम 80 से 100 रुपये प्रतिकिलो कंदा 60 रुपये प्रतिकिलो हल्दी 100 रुपये प्रतिकिलो अदरक 100 रुपये प्रतिकिलो गाजर 100 रुपये प्रतिकिलो सुथनी 100 रुपये प्रतिकिलो सिंघाड़ा 100 रुपये प्रतिकिलो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

