20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवनद-दामोदर छठ पूजा समिति की बैठक, कमेटी का पुर्नगठन

देवनद-दामोदर छठ पूजा समिति की बैठक, कमेटी का पुर्नगठन

चंदवा़ शनिवार की देर शाम मेन रोड स्थित अन्वी एजुकेशन कार्यालय परिसर में देवनद-दामोदर छठ पूजा समिति के सदस्यों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मनु कुमार गुप्ता ने की. बैठक में महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं व व्रतियों को हर संभव सुविधा दिलाने के लिए विचार-विमर्श किया. सर्वसम्मति से समिति का पुनर्गठन किया गया. इसमें मनु कुमार गुप्ता दूसरी बार अध्यक्ष बनें. इनके अलावा मुकेश कुमार सिंह सचिव, पवन वैद्य व हिमांशु सिंह कोषाध्यक्ष बनाये गये. राज्यसभा सांसद धीरज साहू, उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा, रंजीत कुमार गुप्ता, इंद्रजीत भारती, अरविंद सिंह, दीपू सिन्हा, राजेंद्र यादव, सौरभ श्रीवास्तव समेत अन्य को संरक्षक मंडली में शामिल किया गया है. अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि महापर्व के दौरान घाट प्रबंधन, प्रकाश की व्यवस्था, गंगा आरती जैसे कार्यक्रम किये जायेंगे. छठ व्रतियों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन भी किया जायेगा. उपप्रमुख सह संरक्षक श्री मिश्रा ने कहा कि चंदवा शहर में महापर्व का आयोजन ऐतिहासिक रहता है. समिति इस परंपरा को निभाते हुए भव्य व्यवस्था बनायेगी. मौके पर प्रशांत सिंह, मनीष कुमार गुप्ता, कृपाचार्य सिंह, अमित कुमार साहू, आरएन पांडेय, आकाश कुमार, मनरखन नायक, गुरमीत सिंह, अनिकेत भास्कर, रूपेश कुमार, लखन प्रसाद, विमल, विनय, सुभाष कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel