10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम 20 को

विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम 20 को

लातेहार ़ देश के विकास में युवाओं की भूमिका को सशक्त बनाने की दिशा मे भारत सरकार के निर्देश पर देश भर में विकसित भारत युवा संसद 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है. उक्त जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बनवारी साहू महाविद्यालय में किया जायेगा. इस कार्यक्रम में जिले के युवा भाग लेगें. यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रदीप कुमार तिवारी ने दी. उहोंने बताया कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच इसे लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया और उन्हें इस कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. श्री तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम विकसित भारत- 2047 की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में युवाओं को नेतृत्व, संवाद और नीति-निर्माण के अवसर प्रदान करता है. बनवारी साहू महाविद्यालय में 20 दिसंबर को कार्यक्रम संपन्न होगा. इस कार्यक्रम में 18 से 25 वर्ष पूरी कर चुके युवा भाग लेंगे. कार्यक्रम में आपातकाल के 50 वर्ष भारतीय लोकतंत्र के लिए सबक विषय पर हिंदी व अंग्रेजी भाषा में भाषण प्रतियोगिता होगी. जिला स्तर पर चयनित विजेताओं को राज्य विधानसभा में बोलने का अवसर मिलेगा. राज्य स्तर के विजेता संसद भवन, नई दिल्ली में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे. जिला से अब तक कुल 148 प्रतिभागी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर चुके हैं. जिला नोडल अधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel