23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति समिति की बैठक में महापर्व से पूर्व जलजमाव व नाली की सफाई कराने की मांग

शांति समिति की बैठक में महापर्व से पूर्व जलजमाव व नाली की सफाई कराने की मांग

चंदवा / बालूमाथ़ जिले के चंदवा और बालूमाथ थाना क्षेत्रों में बुधवार को दीपावली, काली पूजा और महापर्व छठ को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. चंदवा में बैठक की अध्यक्षता सीओ सुमित कुमार झा ने की, जबकि संचालन बीडीओ चंदन प्रसाद कर रहे थे. बैठक में प्रबुद्धजन और पूजा समिति के सदस्यों ने महापर्व से पूर्व विभिन्न सड़कों पर जलजमाव और नाली की सफाई कराने की मांग की, ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक व्यवस्था, बाजार में जाम नियंत्रण, देवनद-दमोदर छठ घाट पर अनावश्यक साउंड बजाने पर रोक लगाने, सरोज नगर मार्ग पर बह रहे नालों के गंदे पानी की समस्या और रेलवे क्रॉसिंग के पास अवैध शराब-हड़िया की बिक्री रोकने की भी मांग की. मौके पर प्रभारी थाना प्रभारी अजीत कुमार, सीआइ महेश सिंह, मुखिया फुलजेंसिया टोप्पो, संगीता लकड़ा, ललिता देवी, रामयश पाठक, महेंद्र साहू, रवि डे, बिनोद कुमार गुड्डू, मनोज चौधरी, मनु गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे. उधर, बालूमाथ थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ बिनोद रवानी ने की. उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारी बारिश हुई है, सरोवर और नदी-तालाब में पानी है, इसलिए अप्रिय घटना से बचने के लिए सावधानी बरतना जरूरी है. सीओ बालेश्वर राम ने कहा कि सभी लोग शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनायें. बीडीओ सोमा उरांव ने कहा कि प्रशासन हर संभव मदद उपलब्ध करायेगा. थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने छठ घाट, काली पूजा व लक्ष्मी पूजा पंडाल से संबंधित जानकारी ली. परमानंद बिरूवा ने सरकार के गाइडलाइन के अनुसार त्योहार मनाने की अपील की. मौके पर एसआइ गौतम कुमार, जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी, श्यामसुंदर यादव, शैलेश सिंह, मो जुबैर, सुनील पांडेय, रवि सिंह, मो इमरान, प्रवीण सिंह, अमीर हयात, बिनोद कुमार, दीपक यादव, भुनेश्वर साहू, हीराकांत गुप्ता, विजय कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel