बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम छिपादोहर पेट्रोल पंप के सपीम तेज रफ्तार से जा रहे दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी़ इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर इतना जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये और उसपर सवार सड़क पर गिरकर तड़पते रहे. सूचना मिलते ही छिपादोहर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

