20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराधियों ने दुकान में लगायी आग, कई समान जलकर खाक

अपराधियों ने दुकान में लगायी आग, कई समान जलकर खाक

बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित बड़का बालूमाथ मोहल्ले में बुधवार अहले सुबह एक किराना दुकान में अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी. जिससे दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. इस संबंध में दुकानदार अशोक गुप्ता ने बताया कि अन्य दिनों की तरह वह दुकान बंद कर मंगलवार रात को घर चले गये थे. बुधवार सुबह करीब 4:30 उनके दुकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. दुकान पहुंच कर देखा तो पाया कि खिड़की खुली है. दुकान के अंदर आग लगी है. उन्होंने आसपास के लोगों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण हजारों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. दो क्विंटल चावल, दो क्विंटल सरसों, सात पेटी बिस्किट, एक पेटी मैगी, 25 किलो महुआ, मकई खाक हो गया. घटना के बाद पीड़ित ने बालूमाथ थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. सड़क दुर्घटना में पांच घायल

बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम छिपादोहर पेट्रोल पंप के सपीम तेज रफ्तार से जा रहे दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी़ इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर इतना जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये और उसपर सवार सड़क पर गिरकर तड़पते रहे. सूचना मिलते ही छिपादोहर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel