18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रही है : कामेश्वर यादव

कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रही है : कामेश्वर यादव

बालूमाथ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात की अध्यक्षता में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें प्रखंड और पंचायत स्तर पर वोट चोर-गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को लेकर विस्तृत से विचार-विमर्श किया गया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि लातेहार जिलाध्यक्ष कामेश्वर यादव मौजूद थे. इसके अलावा सेवादल के जिलाध्यक्ष बृंद बिहारी यादव, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष रविंद्र राम, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतिउर रहमान, मो जुबैर और हेरहंज प्रखंड अध्यक्ष लाडले खान भी उपस्थित थे. प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सच्चाई और संविधान की रक्षा के लिए मैदान में उतरी है. जनता अब समझ चुकी है कि उनके वोटों की चोरी कर सत्ता पर काबिज लोग लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं. यह हस्ताक्षर अभियान जनता की आवाज बनेगा. जिलाध्यक्ष कामेश्वर यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रही है और यह अभियान हर पंचायत में चलेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की तानाशाही नीतियों के खिलाफ जनमत तैयार हो रहा है. सेवादल के जिलाध्यक्ष बृंद बिहारी यादव ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के संदेश को लेकर घर-घर जायेंगे और लोगों को लोकतंत्र की रक्षा के लिए जागरूक करेंगे. एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष रविंद्र राम ने कहा कि भाजपा सरकार ने दलित, पिछड़ों और गरीबों के अधिकारों पर कुठाराघात किया है. वरिष्ठ नेता मोतिउर रहमान ने कहा कि देश में नफरत की राजनीति फैलाकर जनता को बांटा जा रहा है, जबकि राहुल गांधी ने देश को जोड़ने का संकल्प लिया है. हेरहंज प्रखंड अध्यक्ष लाडले खान ने कहा कि अब गांव-गांव से कांग्रेस कार्यकर्ता उतरेंगे और भाजपा सरकार द्वारा किये गये वायदों का विश्लेषण युवाओं, किसानों और बेरोजगारों को बतायेंगे. इस मौके पर कर्मदेव भगत, साबिर, इकबाल, गुपेश्वर, रियासत, भुईयां, सोनू, मुन्ना, आकिब, राकेश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel