बालूमाथ. अखिल विश्व गायत्री परिवार, बालूमाथ की ओर से शेरेगड़ा गांव में आयोजित चार दिनी 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ व पावन प्रज्ञा पुराण कथा के अंतिम दिन गुरुवार को यज्ञ मंडल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने यहां आहुति दी और देव पूजन किये. हरिद्वार से आये वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र गणेश चंद्रवंशी ने यज्ञोपवित संस्कार, पुशवन, नामकरण व विद्या आरंभ संस्कार संपन्न कराया. श्री चंद्रवंशी के आचार्यत्व में 50 भक्तों ने गायत्री मंत्र की दीक्षा ली. गायत्री परिवार से जुड़े लोगों ने अच्छे कर्म करने व बुराई से बचने का संकल्प लिया. साथ ही अपने मुहल्ले एवं आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखने की अपील की. कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रज्ञा मंडल बालूमाथ के संतोष कुमार सिन्हा, कृष्णाकांत गुप्ता, ईश्वर लाल, प्रेमकुमार शर्मा, महानंद कुशवाहा, रंजीत यादव, चंद्रमोहन यादव, संदीप गुप्ता, देवेंद्र प्रसाद, सुनील राणा, रवींद्र ठाकुर, बलकेश यादव, जितेंद्र प्रसाद, चंदवा गायत्री शक्तिपीठ से जुली देवी, सविता साहू, सरस्वती देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी, सारिका देवी, रंजीत कुमार, आलोक चौरसिया, यदु प्रजापति, प्रभात गुप्ता, रतनलाल अग्रवाल, लातेहार से दिलेश्वर यादव समेत अन्य लोग का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है