18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभिन्न योजनाओं को समय पर पूर्ण करें : उपायुक्त

जिला समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनमन, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, आईटीडीए, जेटीडीएस और कल्याण विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई.

प्रधानमंत्री जनमन, आईटीडीए, जेटीडीएस और कल्याण विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक तसवीर-16 लेट-10 उपस्थित अधिकारीवरीय संवाददाता. लातेहार. जिला समाहरणालय में गुरुवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री जनमन, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, आईटीडीए, जेटीडीएस और कल्याण विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सर्व प्रथम प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत विशेष रूप से आदिम जनजातीय समूह ग्रामों में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) द्वारा लाभुकों को आवास स्वीकृति, निर्माण की वर्तमान स्थिति एवं भुगतान की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत आवास निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया. मोबाइल मेडिकल यूनिट स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा पीवीटीजी ग्रामों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति एवं दवा वितरण की समीक्षा की गयी. आवासीय छात्रावासों के निर्माण कार्य एवं संचालन, फर्नीचर आपूर्ति , बच्चों के नामांकन की स्थिति की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने गुणवत्तापूर्ण निर्माण एवं समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. नल-जल योजना के तहत ग्राम स्तर पर पेयजल आपूर्ति योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने पाइपलाइन बिछाने एवं जलापूर्ति कार्य को तीव्र गति से पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को दिया. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की समीक्षा के दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की गयी. पोषण अभियान के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थापना और पोषण सेवाओं की प्रगति, आयुष्मान कार्ड वितरण की स्थिति की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, परियोजना निदेशक आईटीडीए प्रवीण कुमार गगराई, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम व संबंधित कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel