लातेहार. जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्य प्रगति और विभागों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं की विस्तृत समीक्षा की गयी. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण एवं उसमें उपलब्ध सुविधाएं समेत विद्युत, रनिंग वाटर, स्वास्थ्य विभाग के तहत निर्मित भवन क्रियाशील व अक्रियाशील की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्माणाधीन भवनों को निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग के निर्माणाधीन भवनों में कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति को आवश्यकता के अनुसार विद्युतीकरण करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारियों को हर हफ्ते सीएचसी, पीएचसी, तीन आयुष्मान आरोग्य मंदिर, तीन आंगनबाड़ी केंद्र, तीन विद्यालय का निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सभी प्रखंड के लिये बनाये गये वरीय पदाधिकारियों को हर महीने के एक दिन को चिह्नित कर अपने–अपने प्रखंड का निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में छात्रवृत्ति व पोशाक योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, पीएम-जनमन, सड़क निर्माण, विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए योजना का सफल क्रियान्वयन करने व आ रही बाधाओं को दूर करते हुए योजना का क्रियान्वयन कर विकास के कार्यों को गति प्रदान करने की बात कही. मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांश व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है