23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीओ ने किया माइंस व क्रशर का निरीक्षण, संबंधित दस्तावेज ऑन साइट रखने का निर्देश

सीओ ने किया माइंस व क्रशर का निरीक्षण, संबंधित दस्तावेज ऑन साइट रखने का निर्देश

बारियातू़ बुधवार को अंचलाधिकारी कोकिला कुमारी तथा थाना प्रभारी रंजन पासवान ने संयुक्त रूप से अंचल क्षेत्र में संचालित विभिन्न माइंस व क्रशर का निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न सुरक्षा के मानकों को देख आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान अधिकारी सबसे पहले चुंबा गांव पहुंचीं. यहां अमीत कुमार पिता दिनेश प्रसाद द्वारा संचालित माइंस का निरीक्षण किया. यहां से लोग जबरा गांव स्थित दिनेश प्रसाद सिंह का क्रशर, टुंडाहुटू गांव में मां उग्रतारा माइंस, पिपराडीह गांव में संचालित बलराम स्टोन माइंस व साल्वे गांव में संजय सिंह के क्रशर परिसर का निरीक्षण किया. सीओ ने सभी संचालक से माइंस व क्रशर संबंधित दस्तावेज ऑन साइट रखने की बात कही. इसके अलावे सभी प्रकार के सुरक्षा मानकों व प्रदूषण नियंत्रण मानकों का ध्यान नहीं रखे जाने, क्रशर स्थल व माइंस सुरक्षा की दृष्टि से घेराबंदी नहीं करने पर नाराजगी जतायी. सभी संचालक को अगली जांच व निरीक्षण तक सभी दस्तावेज साइट पर उपलब्ध रखने व सुरक्षा मानकों को दूर करने का सख्त निर्देश दिया. स्पष्ट कहा कि इस दिशा में निर्देश का पालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अंचल लिपिक विद्या सागर, अमीन संजय यादव के अलावे पुलिस जवान मौजूद थे. पंचायत समिति की बैठक आज बरवाडीह. प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक होगी. प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड में संचालित सभी विकास योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. बैठक में शामिल होने के लिए सभी पंचायत समिति सदस्यों के अलावा सभी विभाग के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel