14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रीन फील्ड एकेडमी में क्रिसमस गैदरिंग, बच्चों ने की जमकर मस्ती

ग्रीन फील्ड एकेडमी में क्रिसमस गैदरिंग, बच्चों ने की जमकर मस्ती

चंदवा़ स्थानीय ग्रीन फील्ड एकेडमी, जूनियर परिसर में मंगलवार को क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आकर्षक चरणी (जन्मस्थली) सजायी गयी थी. यह काफी आकर्षण लग रहा था. स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे प्रभु यीशु, माता मरियम, पुरोहित व चरवाहों के वेश में बेहद आकर्षक लग रहे थे. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने क्रिसमस गैदरिंग में काफी मनोरंजन किया. सांस्कृतिक प्रस्तुति भी पेश की. चरणी को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. सांता क्लॉज भी बनाया गया था. विद्यालय की निदेशिका आनंदी सोरेन ने बच्चों को प्रभु यीशु मसीह व माता मरियम के त्याग व बलिदान की कथा सुनायी. उन्होंने ईसा मसीह के जन्म, उनके जीवन मूल्य व मानवता के लिए दिये गये संदेशों को भी बच्चों को बताया. कार्यक्रम के दौरान आयु अग्रवाल, रितिका कुमारी, आयुष, अकांश यादव, सुरभि सोनी, विधान, अक्षय, सत्यम, आयांश पटेल, विक्रम गिरि समेत अन्य बच्चे माता मरियम व पुरोहितों के वेश में काफी आकर्षक लग रहे थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाएं शिल्पा कुमारी, मुस्कान कुमारी, पूनम सिंह, शिखा साह, समउज्ज्वला, रीना कुमारी, सोनाली कुमारी समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा. एनएच पर बने गड्ढे को ठीक कराया चंदवा़ झामुमो के कार्यकर्ताओं की पहल पर सीओ सुमित कुमार झा ने एनएच-75 स्थित केश्वर बांध के सामने एनएच पर बने गड्ढे को ठीक कराया. झामुमो युवा मोरचा के जिला उपाध्यक्ष अंकित तिवारी ने बताया कि यह गड्ढा यहां परेशानी का सबब बना था. आये दिन यहां लोग गिरकर चोटिल हो रहे थे. सीओ को इस मामले व सड़क की स्थिति से अवगत कराया गया था. मामले पर त्वरित संज्ञात लेते हुए अंचल अधिकारी श्री झा ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया. इसके बाद उक्त स्थान पर सड़क की मरम्मत करायी गयी. मरम्मत करनेवाली एजेंसी व सीओ के प्रति लोगों ने आभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel