11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राधा-कृष्ण के रूप में बच्चों ने मन मोहा

राधा-कृष्ण के रूप में बच्चों ने मन मोहा

चंदवा. जन्माष्टमी के पूर्व मेन रोड स्थित क्रिएटिव एकेडमी में गुरुवार को भव्य उत्सव मनाया गया. बच्चे श्रीकृष्ण व राधा रानी के रूप में आकर्षक दिख रहे थे. परिसर में झूला सजाया गया, जिस पर उन्हें बैठाकर झुलाया गया. परी सिंह, यश राज, पार्थ गुप्ता, अन्नया कुमारी, तनिष्क कुमार, आदित्य कुमार, अनंत अग्रवाल, साक्षी कुमारी, जसनप्रीत कौर सहित अन्य ने कला व नाटक प्रस्तुत किया. शिक्षकों ने श्री ष्ण जन्माष्टमी का महत्व बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संदेश दिया. निदेशक डॉ मनु कुमार गुप्ता ने कहा कि पर्व हमें जोड़ते हैं और सभी धर्मों का सम्मान जरूरी है. ऐसे कार्यक्रम बच्चों को धर्म, रीति-रिवाज व संस्कार से परिचित कराते हैं. मौके पर कई लोग मौजूद थे. आरएमआर कॉलेज में स्थानीय विधायक करेंगे झंडोतोलन

बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी हो गयी है. स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह 10.20 बजे राजा मेदनीराय कॉलेज में झंडोत्तोलन करेंगे. प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी 8.45 बजे प्रखंड कार्यालय में, एसडीपीओ भारत राम 9.10 बजे, थाना प्रभारी अनूप कुमार और आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश रंजन 9.30 बजे, सुनीता खालको 9.45 बजे, अन्य विद्यालय प्रमुख व अधिकारी निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन करेंगे. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी कार्यक्रम होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel