चंदवा़ स्वास्थ्य विभाग की पहल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में महिला चिकित्सक सह स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नौशाबा खानम ने योगदान दिया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नीलिमा ने बताया कि चंदवावासियों को अब यहां सप्ताह में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को महिला चिकित्सक की सेवा का लाभ मिलेगा. उक्त तीन दिन वे सीएचसी चंदवा में अपनी सेवा देंगी. स्थानीय लोगाें से इसका लाभ लेने की अपील की. इस संबंध में चिकित्सक डाॅ नौशाबा ने बताया कि वह मूल रूप से कश्मीर की रहनेवाली है. तीन दिन चंदवा सीएचसी में तथा अन्य दिन बारियातू स्थित बारिखाप आयुष्मान आरोग्य मंदिर में अपनी सेवा दे रहीं हैं. स्त्री रोग संबंधित रोगों का समुचित इलाज करेंगी. महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना ही लक्ष्य बताया. ज्ञात हो कि उपायुक्त की पहल पर डीएमएफटी मद से एनजीओ लास्ट माइल केयर प्राइवेट लिमिटेड की पहल पर स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. इसी एनजीओ की पहल पर उक्त चिकित्सक अपनी सेवा देने यहां पहुंचीं हैं. रेलवे लाइन के किनारे संदिग्ध हालात में मिला एक व्यक्ति का शव, शिनाख्त नहीं
बालूमाथ़ टोरी-शिवपुर रेलखंड अंतर्गत बालूमाथ थाना क्षेत्र के चितरपुर गांव के समीप शनिवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में रेलवे लाइन के किनारे स्थानीय ग्रामीणों ने देखा. तत्काल इसकी सूचना बालूमाथ पुलिस को दी. सूचना के बाद थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. टोरी-शिवपुर रेल लाइन पर पोल संख्या 11-28 के समीप से शव बरामद किया. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि मालगाड़ी की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हुई होगी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी. थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना से मौत का मामला प्रतीत हो रहा है. अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. उन्होंने आम लोगों से मृतक की पहचान करने की अपील की है. पहचान के लिए सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर जारी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

