20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की मूल भावना को आहत किया है : विधायक रामचंद्र सिंह

केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की मूल भावना को आहत किया है : विधायक रामचंद्र सिंह

लातेहार ़ सदर प्रखंड परिसर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामेश्वर यादव की अध्यक्षता में वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी. मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की मूल भावना को आहत किया है और जनता के वोट की मर्यादा को ठेस पहुंचायी है. वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के माध्यम से कांग्रेस पार्टी जनजागरण काे लेकर एक व्यापक आंदोलन शुरू कर रही है जो जनता के अधिकार और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है. प्रदेश सह प्रभारी बेला प्रसाद ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान सिर्फ एक विरोध नहीं, बल्कि जनता की आवाज है. देश की जनता ने जिन उम्मीदों से वोट दिया था उन्हें धोखा मिला है. संगठन सृजन कार्यक्रम के जिला प्रभारी अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस अन्याय के खिलाफ हर गांव और हर पंचायत में आवाज उठायेगी. लोकतंत्र को बचाने और जनता की हक की लड़ाई को हम सड़क से संसद तक लेकर जायेंगे. कार्यक्रम को पूर्व महासचिव शशिभूषण राय व पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुंजर उरांव समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया. मंच का संचालन मो नसीम अंसारी ने किया. इसके पूर्व सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर और माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया. मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तेखार अहमद, रविंद्र राम, सुरेंद्र भारती, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, विश्वनाथ पासवान, महिला जिला अध्यक्ष अनीता देवी, युवा जिला अध्यक्ष अमित यादव, प्रदेश युवा सचिव विजय बहादुर सिंह, दरोगी यादव, फूलचंद यादव, रिंगन प्रसाद, लाडले खान, असगर खान, आमिर हयात, अख्तर अंसारी, मोती उरांव, प्रिंस कुमार, अभय मिंज, हशमद अंसारी, मनोज पासवान, रंजीत प्रसाद, असगर खान व सुनील प्रसाद सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel