10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएमएम का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला परिसर में गुरुवार को झामुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया गया. कार्यक्रम में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी.

महुआडांड़. प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला परिसर में गुरुवार को झामुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर किया गया. कार्यक्रम में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. पूर्व शिक्षा मंत्री सह केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि कई दलाें के कार्यकर्ता झामुमो का दामन थाम रहे हैं. जिले में झामुमो की स्थित मजबूत हो रही है. सभी को मिलकर कार्य करना होगा. जिला संयोजक प्रमुख लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा कि प्रखंड में संगठन काफी मजबुत हो रहा है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रुडोल्फ खलखो व परहाटोली के पूर्व पंचायत समिति सदस्य बबीता देवी समर्थकों के साथ झामुमो का दामन थामा. इसके बाद प्रखंड कमेटी के लिए अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष समेत संगठन सचिव के लिए सर्वसम्मति से नाम प्रस्तावित किया गया. संचालन सहजाद आलम ने किया. मौके पर पूर्व युवा जिला सचिव परवेज आलम, पूर्व प्रखंड युवा अध्यक्ष सैफ अली, पूर्व उपाध्यक्ष प्रवीण कुजूर, यहिया अंसारी, देवंती मिंज, लक्ष्मण जायसवाल, जगन्नाथ नायक, मनीना कुजूर, जफर शहजाद हुसैन, पूर्व मुखिया बृजिनिया कुजूर, अतहर हुसैन व पंचायत अध्यक्ष राजू कुजूर समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel