21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राचीन देवी मंडप के वार्षिकोत्सव पर भंडारा

थाना चौक स्थित तेली मुहल्ला में अवस्थित प्राचीन देवी मंडप का तीसरा वार्षिकोत्सव शुक्रवार को भंडारा के साथ संपन्न हो गया.

लातेहार. थाना चौक स्थित तेली मुहल्ला में अवस्थित प्राचीन देवी मंडप का तीसरा वार्षिकोत्सव शुक्रवार को भंडारा के साथ संपन्न हो गया. मंंदिर परिसर में आयोजित भंडारा का शुभारंभ विधायक प्रकाश राम ने नौ कन्या पूजन व प्रसाद वितरण कर किया. उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में सुख-समृद्धि आती है. वातावरण शुद्ध होता है. मंदिर समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रसाद (राजू) ने कहा कि यह प्राचीन देवी मंडप तकरीबन चार सौ साल पुराना है. पिछले तीन वर्ष पहले इस मंडप का जीर्णोद्धार कर नौ देवी पिंडी की स्थापना की गयी थी. उसके बाद से ही प्रति वर्ष यहां वार्षिकोत्सव का आयोजन होता आ रहा है. इससे पहले पंडित त्रिभुवन पांडेय व विवेक शुक्ला के सानिध्य में हवन व पूर्णाहुति की गयी. यजमान के रूप में रंजीत कुमार व सप्तनीक थे. मौके पर महेंद्र प्रसाद गुप्ता, दशरथ प्रसाद, रामधनी प्रसाद, गोविंद प्रसाद, अभिनंदन प्रसाद, नवल किशोर प्रसाद, मुरारी प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, विंदेश्वर प्रसाद, सुभाष प्रसाद, भोला प्रसाद, जनार्दन प्रसाद, अनिल सिंह, संजीव कुमार मंटू, महेंद्र प्रसाद, राजू प्रसाद, संतोष कुमार पिंटू, रवींद्र प्रजापति, संत कुमार, सतीश कुमार, पवन कुमार, विशाल चंद्र साहू, आशीष कुमार, प्रमोद प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, आशीष प्रसाद, विजय प्रसाद, राजू प्रसाद, जीतेंद्र कुमार, दीपक रंजन व बसंत कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel