बारियातू. प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ अमित कुमार पासवान की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान पीएम आवास इंट्री, अबुआ आवास, मनरेगा, 15वीं वित्त समेत अन्य लंबित योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा की गयी. बीडीओ ने कई पंचायतों में विकास कार्य की धीमी गति देख नाराजगी जतायी. कहा कि योजनाओं को समय पर पूर्ण करें. साथ ही ज्ञान केंद्र को 25 मार्च तक हर हाल में पूर्ण करने की बात कही, ताकि 28 मार्च को सिदो-कान्हू दिवस के मौके पर इसका उदघाटन किया जा सके. साथ ही, वित्तीय वर्ष 2025-26 के योजनाओं की प्रविष्टि पंचायत के वीएलइ की ओर से पूर्ण करने का निर्देश दिया. मनरेगा योजनाओं के तहत मिट्टी-मोरम रोड, आम बागवानी व खेल मैदान के लिए प्रस्ताव तैयार करने की बात कही गयी. बैठक में मनरेगा बीपीओ केतन गुप्ता, मुखिया शांति देवी, सुशीला देवी, सरिता देवी, राजीव भगत, केदार गंझू, सुरेश उरांव, तेतरी देवी, पंचायत सचिव प्रकाश कुमार, सेराफिनुस खलखो, रामलखन यादव, राजेश यादव, रीना कुमारी, मुखिया शांति देवी, सुशीला देवी, सरिता देवी, राजीव भगत, केदार गंझू, सुरेश उरांव, तेतरी देवी, एइ सत्येंद्र कुमार, जेइ आशीष कुमार गुप्ता, विक्रम आदित्य, प्रभात सरोज, 15वीं वित्त के पंकज पांडेय, रोजगार सेवक समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है