फोटो : 27 चांद 3 : इलाजरत घायल बच्चा व उनके परिजन.
चंदवा. एनएच-99 स्थित चंदवा थाना अंतर्गत हिसरी गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर एक ऑटो पलटने से एक किशोर की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में तीन महिला समेत एक अबोध गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार कुमांडीह, मनिका-लातेहार से एक ही परिवार व मोहल्ले के लोग शुक्रवार की सुबह नगर ग्राम स्थित मां उग्रतारा के मंदिर में पूजा करने आये थे. टोरी रेलवे स्टेशन से उनलोगों ने एक ऑटो बुक किया था. इसी पर सवार होकर सभी पूजा करने नगर गये थे. पूजा के बाद यहां से लौट रहे थे. इसी दौरान हिसरी गांव समीप विपरित दिशा से आ रहे वाहन से बचने के क्रम में उक्त ऑटो तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इस घटना में ऑटो सवार रविंद्र भुइयां (16 वर्ष), बेबी देवी (40 वर्ष), सीमा कुमारी (20 वर्ष), रूपा कुमारी (20 वर्ष) व रूद्र कुमार (दो वर्ष) (सभी कुमांडीह, मनिका) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद विधायक के स्वास्थ्य प्रतिनिधि विजय दुबे व स्थानीय लोगों की पहल से तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. यहां डॉ कंचन बाड़ा ने रविंद्र भुइयां को मृत घोषित कर दिया. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. रूद्र को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
चालक की कमी से नहीं मिला शव वाहनघटना के बाद मृतक रवींद्र भुइयां के शव को लातेहार ले जाने में परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. चंदवा सीएचसी में मोक्ष वाहन उपलब्ध होने के बाद भी चालक की कमी के कारण मोक्ष वाहन नहीं मिला. इसके बाद विधायक प्रतिनिधि श्री दुबे ने लातेहार सीएस अवधेष कुमार सिंह को इसकी जानकारी दी. सीएस की पहल पर मोक्ष वाहन चंदवा भेजा गया, पर तब तक परिजन शव को निजी वाहन से लेकर लातेहार चले गये. प्रतिनिधि श्री दुबे ने उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता व सीएस अवधेश कुमार सिंह से मोक्ष वाहन के लिए चालक उपलब्ध कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

