10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना में कार्यरत सहायक पुलिसकर्मी गायब

स्थानीय थाना में कार्यरत सहायक पुलिसकर्मी जयराम साव (पिता आदित्य साव) (ग्राम राजगुरू, बारियातू) सोमवार से रहस्यमयी तरीके से अचानक गायब हो गया है

फोटो : 9 चांद 8 : जानकारी देते बेसुध परिजन. 9 चांद 9 : गायब जवान.

प्रतिनिधि

बालूमाथ. स्थानीय थाना में कार्यरत सहायक पुलिसकर्मी जयराम साव (पिता आदित्य साव) (ग्राम राजगुरू, बारियातू) सोमवार से रहस्यमयी तरीके से अचानक गायब हो गया है. परिजन किसी अनहोनी को लेकर सशंकित है. घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ पुलिस सोमवार की रात से ही मामले की तहकीकात में जुटी है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो जयराम के मोबाइल का अंतिम लोकेशन प्रसाद पेट्रोल पंप के पीछे एक पहाड़ी तक मिला है.

क्या है मामला

जयराम के पिता आदित्य साव ने बताया कि सोमवार की सुबह जयराम यह कहकर घर से निकला था कि वह बालूमाथ थाना ड्यूटी करने जा रहा है. डाक लेकर उसे लातेहार जाना है. पिता ने बताया कि उसकी तबीयत थोड़ी खराब थी. पिता ने बताया कि जयराम ने दोपहर एक बजे बालूमाथ प्रखंड कॉलोनी निवासी कंचन देवी पति रौशन पाठक के मोबाइल से अपने छोटे भाई श्रीराम के मोबाइल में फोन किया. कहा कि बालूमाथ आ जाइये, मेरी तबीयत खराब है. इसके कुछ देर बाद उसी नंबर से टेक्स्ट मैसेज आया कि यहां मत आइये. इसके बाद जब हमलोग बालूमाथ पहुंचे तो उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया. जयराम के परिजनों ने शंका व्यक्त की है कि उसके साथ कुछ अनहोनी घटना हुई है. इस मामले पर कंचन देवी ने बताया कि एक केस के मामले में जयराम के साथ जान-पहचान हुई थी. इसके बाद वह उनके घर आता-जाता था. सोमवार को भी वह घर आया था, उसकी तबीयत खराब थी. इसके बाद मेरे बेटे ने बालूमाथ सीएचसी में ले जाकर उसका इलाज करवाया. वापस घर आने के बाद उसने मेरे मोबाइल से अपने भाई को फोन किया. इसके बाद मेरा मोबाइल लेकर घर से बाहर निकल गया. इसके बाद मुझे कुछ भी नहीं पता.

इसी माह होनी थी शादी

जयराम के परिजनों ने बताया कि जयराम की शादी ठीक हो गयी थी. इसी माह उसकी शादी भी होनी थी. थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय ने बताया कि जयराम के भाई श्रीराम के आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें