बालूमाथ़ झारखंड विरांगना संगठन की पहल पर चलाये जा रहे नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत बुधवार को बारियातू प्रखंड अंतर्गत टोंटी गांव स्थित लगनेवाले साप्ताहिक बाजार में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. संगठन की सचिव संगीता प्रभात के नेतृत्व में अन्य सदस्यों ने बाजार में उपस्थित ग्रामीणों को नशापान को लेकर कई जानकारी दी. बताया कि नशापान से परिवार का नाश होता है. लोगों से नशापान से दूरे होने व परिवार के साथ अच्छी जिंदगी जीने की अपील की. बताया कि नशा पान करनेवाला व्यक्ति बीमारी की चपेट में आ जाता है. इसका प्रभाव उसके व उसके परिवार पर पड़ता है. संगीता प्रभात ने बताया कि संगठन की पहल पर बालूमाथ स्थित मुरपा मोड़ के समीप नशा मुक्ति केंद्र खोला गया है. वैसे लोग जो नशा नहीं छोड़ पा रहे हैं, उनका मुफ्त इलाज व दवा यहां दी जाती है. लोगों के बीच नशा मुक्ति को लेकर पंपलेट का भी वितरण किया गया. मौके पर जगेश्वर महतो, त्रिया कुमारी, प्रेमजीत सिंह, मो आफताब आलम समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे. भालू के हमले से युवक घायल
गारू़ गारू पश्चिमी वन क्षेत्र अंतर्गत मारोमार सब में जंगली भालू ने 46 वर्षीय आदिम जनजाति के युवक बीरेंद्र ब्रिजिया पर हमला कर उसे घायल कर दिया. इसकी जानकारी मिलने के बाद वन क्षेत्र पदाधिकारी उमेश कुमार दुबे ने बीरेंद्र को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने उसे लातेहार रेफर कर दिया. इस संबंध में वन कर्मी रूपेश कुमार ने बताया कि वह जंगल में जलावन के लिए गया था तभी भालू ने हमला कर उसे घायल कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

