चंदवा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं को केवाइसी संबंधित प्रशिक्षण सोमवार को दिया गया. प्रशिक्षक के रूप में निशांत कुमार ने सेविकाओं को गर्भवती महिलाओं व बच्चों को दिये जानेवाले पोषक आहार का केवाइसी करना है. सभी लाभार्थियों का आधार व मोबाइल नंबर सत्यापन करने की बात कही. पोषण ट्रैकर में होनेवाली गड़बड़ियों को लेकर भी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. प्रभारी सीडीपीओ जयशंकर पाठक ने सेविकाओं को पोषण ट्रेकर के साथ बेहतर तरीके से काम करने का निर्देश दिया. पर्यवेक्षिका ने पीएमएमवी योजना से जुड़ी जानकारियां दी. सेविकाओं को केवाइसी को लेकर प्रेरित किया. बच्चों की लंबाई व वजन की माप के साथ लाल व ग्रीन बच्चों को चिन्हित करने संबंधी जानकारी दी गयी. मौके पर सेविका देवंती देवी, विद्या रानी, रंथी देवी, जशमती देवी, शांति देवी, मारग्रेट कुजूर, सुकृता देवी, सावित्री देवी, चंद्रमणी देवी, शोभा देवी, पद्मावती देवी, कवयित्री नगेशिया, प्रिया देवी समेत अन्य सेविकाएं मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

