28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ता के बाद किसानों का जमीन समाधि सत्याग्रह स्थगित

प्रखंड के कामता पंचायत सचिवालय के समीप किसानों की ओर से चलाये जा रहे जमीन समाधि सत्याग्रह आंदोलन तीसरे दिन मंगलवार को अधिकारियों से वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया.

चंदवा. प्रखंड के कामता पंचायत सचिवालय के समीप किसानों की ओर से चलाये जा रहे जमीन समाधि सत्याग्रह आंदोलन तीसरे दिन मंगलवार को अधिकारियों से वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया. मंगलवार को सत्याग्रह स्थल पर बीडीओ चंदन प्रसाद, सीओ जयशंकर पाठक, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रंधीर कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर रंजीत रंजन सहाय सदल-बल पहुंचे और किसानों से उनकी मांगों को लेकर वार्ता की. अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद किसानों ने सत्याग्रह स्थगित कर दिया. इस दौरान सीएचसी की टीम ने किसानों के स्वास्थ्य की जांच की और आवश्यक दवाइयां दी. किसानों के आंदोलन का नेतृत्व पंसस अयूब खान कर रहे थे. रार्ता के किसानों ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, मुख्यमंत्री, उपायुक्त, रेलवे जीएम व डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में एनएच-99 स्थित टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण कराने, टोरी जंक्शन के पश्चिम भाग में बंद पड़े फुट ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू कराने, सभी पंचायतों सचिवालय से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत कराने, लातेहार ई-भूमि निबंधन कार्यालय में सीएनटी एक्ट का हो रहे उल्लंघन पर रोक लगाने, कामता पंचायत के रोजगार सेवक को तत्काल हटाने आदि की मांगें शामिल हैं. पंसस ने कहा है कि आरओबी व एफओबी निर्माण नहीं होने से स्थानीय ग्रामीणों की परेशानी बढ़ी है. आरओबी निर्माण के लिए तीन अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऑनलाइन शिलान्यास किया था. इसके बावजूद कार्य शुरू नहीं हुआ. मौके पर मुखिया नरेश भगत, ग्राम प्रधान पंचू गंझू, वार्ड सदस्य जमरूल खान, सुरेश कुमार साव, माइकल हंश, संजय राम, सनिका मुंडा, साजिद खान, बैजनाथ ठाकुर, शाहबान खान, अब्दुल खान, अशोक गंझू, कमल गंझू, रमजान सांई चिस्ती, गोपाल गंझू, जहांगीर खान, सुनील गंझू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें