7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्रम व आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रवेश हुई

कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम व आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया.

लातेहार. कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम व आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर आइटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. आश्रम व आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए प्रमंडल से 1753 बच्चों ने आवेदन फार्म भरा था. परीक्षा में 1693 विद्यार्थी शामिल हुए. वहीं 60 अनुपस्थित रहे. प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इसमें लातेहार मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, बालूमाथ प्रखंड के आरके उच्च विद्यालय, मनिका आरके उच्च विद्यालय व गारू उत्क्रमित उच्च विद्यालय शामिल है. आश्रम विद्यालय में 40 तथा आवासीय विद्यालय में 352 विद्यार्थियों का नामांकन होना है. कक्षा छह में 764, कक्षा सात में 602 तथा कक्षा आठ में 387 बच्चों ने आवेदन भरा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें