चंदवा़ नये वर्ष का आगाज हो गया है. ऐसे में किसी अप्रिय घटना को रोकने को लेकर शहर समेत प्रखंड में प्रशासन अलर्ट मोड पर दिख रही है. पुलिस प्रशासन की पहल पर सघन जांच अभियान जारी है. नये साल के जश्न के बीच कानून-व्यवस्था बनाये रखने व आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. मंगलवार देर शाम शहर के कई होटलों व ढाबों में अवैध शराब बिक्री को लेकर जांच अभियान चलाया गया. होटल व ढाबा मालिकों को इससे संबंधित स्पष्ट चेतावनी दी गयी है. थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार के नेतृत्व में सभी चौक-चौराहों, पार्क, मंदिर व अन्य पिकनिक स्थलों पर सतर्कता बरती जा रही है. नये साल के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान भी चलाया जायेगा. साथ ही पिकनिक स्पॉट पर महिलाओं व युवतियों से छेड़खानी करनेवालों पर भी पुलिस की विशेष नजर रहेगी. खतरनाक स्थानों पर जाकर सेल्फी नहीं लेने व डूब वाले जलस्त्रोतों पर स्नान नहीं करने की बात प्रशासन ने कही है. जश्न शांति व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

