21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में विकास की पहल को बढ़ावा देना है

आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में विकास की पहल को बढ़ावा देना है

लातेहार ़ समाहरणालय के सभागार में आदि कर्मयोगी अभियान उत्तरदायी शासन कार्यक्रम से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद व अपर समाहर्ता रामा रविदास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में विकास पहल को बढ़ावा देना और शासन को अधिक प्रभावी बनाना है. जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक जब शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वन होगा तभी अभियान सफल हो सकेगा. इसके लिए हम सभी को पूरी कर्मठता के साथ कार्य करना होगा. इस अभियान के तहत जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया जायेगा जो आगे चलकर प्रखंड स्तर पर ब्लॉक लेवल ट्रेनर को प्रशिक्षित करेंगे और जनजातीय समुदायों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. सरकार के इस पहल से निश्चित ही जनजातीय क्षेत्रों में विकास की गति तेज होगी और स्थानीय समुदायों को उनके अधिकारों और संसाधनों के बारे में जागरूक किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से सरकारी कर्मियों में कार्य संस्कृति सुधारने, उत्तरदायित्व बढ़ाने और नागरिकों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराने की परिकल्पना है. कार्यशाला में संबंधित विभागों के अधिकारियों को अभियान के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने तथा कार्यों की समयबद्ध मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, एसडीओ अजय कुमार रजक व बिपिन कुमार दुबे समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी व सभी बीडीओ व सीओ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel