प्रतिनिधि, बारियातू रांची-चतरा मुख्य पथ एनएच-99 पर बारियातू थाना अंतर्गत दुमुहान नदी पर बने पुल के एप्रोच के समीप इन दिनों एक बड़ा गड्ढा जानलेवा हो गया है. यह पुल लातेहार व चतरा जिला को जोड़ता है. प्रतिदिन इस पथ से रांची, चतरा, हजारीबाग, गया, पटना समेत अन्य बड़े शहरों में आने-जानेवाले बड़ी संख्या में गुजरते है. पुल पर बना गड्ढा हादसों का अड्डा बन गया है. बताते चले कि इस पुल की हालत दयनीय हो चुकी है. ऊपरी सतह पूरी तरह से टूट चुकी है. ढलाई के उखड़ने व पुल के एप्रोच के धंस जाने से जगह-जगह लोहे का सरिया बाहर निकल आया है. यह बाइक चालकों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बन रहा है. आये दिन कोई न कोई बाइक सवार इस पुल पर गिरकर घायल हो रहा है, लेकिन विभाग की नींद नहीं टूट रही. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले पांच वर्ष में इस पुल के एप्रोच रोड व ऊपर की ढलाई कम से कम आठ बार टूट चुकी है. हर बार अस्थायी मरम्मत कर इसे लीपापोती कर दिया जाता है. अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है. एक ओर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वार ब्लैक स्पॉट ढूंढे जा रहे हैं. पुलिस की मदद से वाहन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं, पर ऐसी परेशानी को देखने वाला कोई नहीं है. स्थानीय लोगों ने लातेहार उपायुक्त व पथ निर्माण विभाग से तत्काल इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है