15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालूमाथ में चार घरों से लाखों की डकैती

नकाबपोश व हथियारबंद चार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम बालूमाथ : बालूमाथ थाना से महज दो किलोमीटर दूर पचफेड़ी एवं केवलीया ग्राम में बुधवार की मध्य रात्रि चार नकाबपोश हथियार बंद डकैतों ने चार घरों में लाखों रुपये की लूटपाट की. पचफेड़ी ग्राम के चरवा उरांव एवं सुनील उरांव तथा केवलिया ग्राम के राजू […]

नकाबपोश व हथियारबंद चार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
बालूमाथ : बालूमाथ थाना से महज दो किलोमीटर दूर पचफेड़ी एवं केवलीया ग्राम में बुधवार की मध्य रात्रि चार नकाबपोश हथियार बंद डकैतों ने चार घरों में लाखों रुपये की लूटपाट की. पचफेड़ी ग्राम के चरवा उरांव एवं सुनील उरांव तथा केवलिया ग्राम के राजू उरांव व रमेश उरांव के घरों से हथियार के बल पर डकैत लाखों रुपये की संपत्ति लूट ले गये. पीड़ित परिवारों ने बालूमाथ थाना में आवेदन देकर डकैतों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.
घटना की आपबीती बताते हुए चरवा उरांव की पत्नी कली देवी, सुनील उरांव का भाई दीपक उरांव, राजू उरांव, रमेश उरांव ने बताया कि लगभग रात्रि 9:30 बजे सबसे पहले चरवा उरांव के घर डकैत घुसे. डकैतों ने यह कहकर दरवाजा खुलवाया कि वे पार्टी के आदमी हैं.
दरवाजा खुलते ही चार नकाबपोश डकैतों ने हथियार के बल पर उन्हें कब्जे में ले लिया एवं घर में रखे बक्से से पंद्रह हजार रुपये, जेवरात समेत कई सामान लूट ले गये. लगभग 11 बजे सुनील उरांव के घर पहुंचे व कहा कि हमलोग उग्रवादी संगठन के हैं, पानी पिलाइये. दरवाजा खुलते ही डकैतों ने हथियार के बल पर परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर पांच हजार रुपये व जेवरात समेत एक लाख रुपये की संपत्ति लूटकर चलते बने. इसके बाद डकैतों ने लगभग 12:30 बजे राजू उरांव व रमेश उरांव के घरों से भी लाखों रुपये की संपति लूटी. इसकी सूचना पीड़ित परिवारों ने गुरुवार को बालूमाथ पुलिस को दी. बालूमाथ पुलिस ने सभी घरों में जाकर घटना की विस्तृत जानकारी ली. थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद ने कहा कि डकैतों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ज्ञात हो कि इन दिनों बालूमाथ थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है. पिछले महीने बालूमाथ थाने से महज आधे किमी की दूरी पर दिनेश प्रसाद के क्रशर में पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने मशीन जला दी थी. वहीं तेतरीयाखांड़ मार्ग पर सड़क लूट की घटना घटी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें