महुआडांड़(लातेहार) : लातेहार के महुआडांड़ प्रखंड के नेतरहाट थाना क्षेत्र के ग्राम हरखू टोली में वज्रपात से शैलेंद्र कुषर (35), उसका चार वर्षीय पुत्र अर्जुन कुषर व भाई शैलेंद्र कुषर (25) की मौत हो गयी, जबकि सुशील आइनद की हालत गंभीर है.
सुशील को स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. ग्राम हरखु टोली में बंधन आइंद की बेटी की शादी समारोह में मड़वा के लिए घर के बगल में लकड़ी काट रहा था. तभी वर्षा शुरू हो गयी. इससे पानी से बचने के लिए तीनों पेड़ के नीचे खड़े हो गये. उसी समय वज्रपात हुई, जिसमें तीनों की मौके पर मौत हो गयी. नेतरहाट थाना प्रभारी वीरेंद्र राजवंशी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर लातेहार भेजा दिया.