चंदवा : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रंगीन मतदाता पहचान पत्र के लिए की जाने वाली फोटोग्राफी की सूचना ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मतदाताओं के फोटोग्राफी के लिए प्रखंड कार्यालय द्वारा तिथि निर्धारित कर दिया गया है. इस बाबत बीडीओ देवदत्त पाठक ने बताया कि 17 मई से बूथों पर फोटोग्राफी कार्य जारी है. चार जून तक यह कार्य चलेगा.
इसके लिये सभी बूथ पर संबंधित बीएलओ व फोटोग्राफरों को काम सौंपा गया है. ज्ञात हो कि चंदवा में 17 पंचायत अंतर्गत 85 गांव हैं. इतने कम समय में सभी मतदाताओं के फोटोग्राफी महज तीन-चार फोटोग्राफर द्वारा संभव नहीं है. कई बूथ पर मोबाइल से फोटोग्राफी का काम किया जा रहा है. इस बाबत सांसद प्रतिनिधि संजीव आजाद ने फोटोग्राफर द्वारा महज खानापूर्ति किये जाने की शिकायत की है. बुधवार को श्री आजाद ने बीडीओ से भेंट कर बताया कि फोटोग्राफी की सूचना ग्रामीणों को नहीं दी गयी है.
बीएलओ व फोटोग्राफर महज खानापूर्ति में लगे है. इस दिशा में प्रशासन द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार कराना चाहिए था. उन्होंने बीडीओ से प्रखंड कार्यालय में भी फोटोग्राफी कराने का आग्रह किया है ताकि अधिक से अधिक लोग रंगीन मतदान पहचान पत्र बनवा सकें.