लातेहार : आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त व्यय पर्यवेक्षक महावीर ने चुनाव के लिए गठित कई कोषांगों का निरीक्षण किया. उन्होंने समाहरणालय स्थित नियंत्रण कोषांग, डीआरडीए कार्यालय स्थित व्यय कोषांग, एमसीएमसी कोषांग एवं मीडिया कोषांग का निरीक्षण किया. इस क्रम में एमसीएमसी कोषांग के प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया. आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हो, इस पर भी विशेष नजर रखने की बात कही.
इसके अलावा प्रत्याशियों के आय-व्यय के ब्योरा पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया. मौके पर विधि व्यवस्था कोषांग के वरीय पदाधिकारी सत्येंद्र तिवारी, नागेंद्र पासवान मीणा, महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद, जिला सूचना एवं पदाधिकारी पंचानन उरांव व राजेश प्रसाद उपस्थित थे.