13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलियरी खुलने से जिले का चहुंमुखी विकास होगा

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने अधिकारियों से कहा है कि बैठक को खानपूरी नहीं बनायें. उन्होंने बैठकों में विभागीय सभी अद्यतन दस्तावेजों के साथ भाग लेने का निर्देश दिया. उपायुक्त अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को कोल ब्लाॅक आवंटन को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जब […]

लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने अधिकारियों से कहा है कि बैठक को खानपूरी नहीं बनायें. उन्होंने बैठकों में विभागीय सभी अद्यतन दस्तावेजों के साथ भाग लेने का निर्देश दिया. उपायुक्त अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को कोल ब्लाॅक आवंटन को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि जब तक कार्य के प्रति सकारात्मक सोच नहीं होगी तब तक कार्य सफल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जिले में कोलियरी खुलने से चहुंमुखी विकास होगा. बैठक में सरकार द्वारा आवंटित जगलदगा, बनहरदी,रजवार व गणेशपुर कोल प्लांट की समीक्षा की गयी. बैठक में आवश्यक कागजात नहीं रहने पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की. समीक्षा के बाद उन्होंने वन विभाग की भूमि को लेकर 22 मई को ग्राम सभा करवाने का निर्देश दिया.
इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अंचलाधिकारियों को जमीन संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता एनए बागे, डीआरडीए निदेशक संजय भगत, जिला खनन पदाधिकारी रामनरेश सिंह, सीओ ललन कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें