10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा मजदूरों को नहीं दी जा रही मजदूरी

विभिन्न लाभुकों के खाते से सामग्री मद का राशि निकालने का मामला सामने आया बारियातू : प्रखंड के विभिन्न गांवों के मजदूरों ने शुक्रवार को प्रमुख महाबीर उरांव से मनरेगा में काम किये जाने बाद भी मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत की. ग्रामीणों की शिकायत पर प्रमुख ने शुक्रवार की सुबह गोनिया पंचायत के चुंबा, […]

विभिन्न लाभुकों के खाते से सामग्री मद का राशि निकालने का मामला सामने आया
बारियातू : प्रखंड के विभिन्न गांवों के मजदूरों ने शुक्रवार को प्रमुख महाबीर उरांव से मनरेगा में काम किये जाने बाद भी मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत की. ग्रामीणों की शिकायत पर प्रमुख ने शुक्रवार की सुबह गोनिया पंचायत के चुंबा, नावाडीह, गड़गोमा समेत अन्य गांव में मनरेगा से बनाये जा रहे कूप का औचक निरीक्षण किया. सुरेश मोची ने बताया उनके कूप योजना से सामग्री मद का एक लाख तेइस हजार सात सौ छह रुपये बगैर उनकी जानकारी के निकाल ली गयी.
रमेश गंझू के कूप योजना से एक लाख चार हजार सात सौ रुपये, बाबूलाल ठाकुर के कूप योजना से एक लाख छियालीस हजार रुपये, जगदीश गंझू के कूप योजना से एक लाख चौव्वालीस हजार रुपये, नेमा यादव के कूप योजना से एक लाख सताइस हजार रुपये तथा बंधू गंझू के कूप योजना से छियानबे हजार रुपये बगैर उनकी जानकारी के निकासी होने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों ने प्रमुख को बताया कि प्रखंड कर्मियों व वेंडर के मिली भगत से पैसा निकाला गया है. प्रमुख ने कहा कि जिला में इस मामला को उठाया जायेगा. दोषी कर्मियों व वेंडर के खिलाफ कार्रवाई होगी. इस संबंध में पंचायत सेवक घुरा राम ने कहा कि बारिश के पूर्व कार्य पूरा करना है. इस वजह से राशि की निकासी की गयी है.
रोजगार सेवक मोहम्मद नईम ने कहा कि भुगतान एफटीओ के माध्यम से किया जा रहा है. सभी कूप में 30-35 फीट काम हो चुका है. इसी वजह से सामग्री का भुगतान किया गया है. बीडीओ देवराज गुप्ता ने कहा कि उन्हें राशि के निकासी की कोई जानकारी नहीं है. इस मामले पर प्रमुख से बात कर दोषियों पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें