Advertisement
खाद्यान्न गोदाम के पास दिख रही बिचौलियों की दबंगई
नये एमओ को बिचौलियों ने अपना परिचय रंगबाज के रूप में दिया एमओ ने कहा नहीं हावी होने दिया जायेगा बिचौलियागिरी लातेहार : सदर प्रखंड के खाद्यान्न गोदाम से बिचौलियों की भागीदारी समाप्त नहीं हो रहा है. गोदाम खुलते ही बिचौलिये शुक्रवार को हावी दिखे. उन्हें कई वाहनों पर खाद्यान्न लादने का दवाब बनाते देखा […]
नये एमओ को बिचौलियों ने अपना परिचय रंगबाज के रूप में दिया
एमओ ने कहा नहीं हावी होने दिया जायेगा बिचौलियागिरी
लातेहार : सदर प्रखंड के खाद्यान्न गोदाम से बिचौलियों की भागीदारी समाप्त नहीं हो रहा है. गोदाम खुलते ही बिचौलिये शुक्रवार को हावी दिखे. उन्हें कई वाहनों पर खाद्यान्न लादने का दवाब बनाते देखा गया. बिचौलियों ने नये गोदाम प्रबंधक सह प्रभारी एमओ को अपना परिचय क्षेत्र के रंगबाज की तरह देते हुए कहा कि उनसे बगैर पूछे कोई काम नहीं करें.
हालांकि नव पदस्थापित गोदाम प्रबंधक ने कहा कि सरकारी प्रावधानों के खिलाफ वह कोई काम नहीं करेगें तथा बिचौलियागिरी नहीं चलने देंगे. मालूम हो कि पूर्व प्रबंधक एमएम यादव ने अपनी सेवानिवृति के बाद शुक्रवार को प्रखंड के जेपीएस बंधु उरांव को अपना पदभार सौंपा. श्री उरांव के पद पर योगदान करते ही यहां के बिचौलिये हावी हो गये. जबकि एक बिचौलिया को पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी ने वहां आने जाने पर ही रोक लगा दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement