Advertisement
अनुकंपा पर बहाली मामले पर दिया निर्देश
आवास योजना में स्वीकृत होने के बावजूद आवास नहीं मिलने की भी आयी शिकायत लातेहार. शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न हिस्सों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया. मौके पर विधायक प्रकाश राम भी उपस्थित थे. […]
आवास योजना में स्वीकृत होने के बावजूद आवास नहीं मिलने की भी आयी शिकायत
लातेहार. शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न हिस्सों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया. मौके पर विधायक प्रकाश राम भी उपस्थित थे.
श्री राम ने ग्रामीणों की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दे कर निपटाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. जनता दरबार में महुआडांड़ के इंजत पाल अहिर ने अनुकंपा के आधार पर चौकीदार के पद पर बहाली के लिए गुहार लगाया. उपायुक्त ने सामान्य शाखा प्रभारी को अगले अनुकंपा बहाली बैठक मे इस पर अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया.
चंदवा के चकला ग्राम के प्रमिला देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में पंचायत की मुखिया पर पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बानुपर के निर्दोष कुमार गुप्ता ने बानपुर-पोलिटेक्निक पथ में बिजली एवं चापाकल लगाने का आवेदन दिया. उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं विद्युत को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया. सदर प्रखंड के मंगरा गांव निवासी आशा कुमारी ने आंगबाड़ी सहायिका के रूप में चयन के लिए गुहार लगायी.
उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को नियम संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बालूमाथ के महेश साव ने उसके कूप निर्माण कार्य में मुखिया एवं पंचायत सेवक पर अनियिमितता का आरोप लगाया. शिकायत पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बालूमाथ को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. मनिका के सेमरी गांव के जोगन लोहरा ने बताया कि उसके निजी रैयती भूमि पर सरकारी कूप का निर्माण कराया जा रहा है
उपायुक्त ने अंचलाधिकारी को अविलंब उचित कार्रवाई कर प्रतिवेदन देने का निदेश दिया. हेरहंज के हूरग्रामवासी शशिकला कुवंर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत होने के बावजूद आवास नहीं मिलने की शिकायत की. बरवाडीह के शिव कुमार जायसवाल ने शौचालय निर्माण के एवज में सरकारी राशि निर्गत नहीं किये जाने की शिकायत की.
इस पर उप विकास आयुक्त एवं कार्यपालक अभियंता पेयजल को जांच कर राशि निर्गत करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावे पेंशन एवं अनाज आपूर्ति से संबंधित मामलों पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर को अग्रसारित कर आवश्यक कार्रवाइ करने का निर्देश दिया गया. जनता दरबार में जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे एवं जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement