Advertisement
बाराती वाहन दुर्घटनाग्रस्त आधा दर्जन लोग घायल
मनिका : थाना क्षेत्र के जमुना गांव के पास रविवार को बाराती वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. बाराती जोबला से मेदिनीनगर जा रहे थे, इसी दौरान चालक को झपकी आ गयी. आंख लगते ही वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के दौरान मनिका विधायक हरेकृष्ण सिंह गांव का […]
मनिका : थाना क्षेत्र के जमुना गांव के पास रविवार को बाराती वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. बाराती जोबला से मेदिनीनगर जा रहे थे, इसी दौरान चालक को झपकी आ गयी. आंख लगते ही वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे के दौरान मनिका विधायक हरेकृष्ण सिंह गांव का दौरा कर वापस लौट रहे थे. उन्होंने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका में अपनी देख रेख में इलाज कराया. इसमें बैजंती देवी 25 वर्ष, विद्या सिंह 40 वर्ष तथा लीलेश सिंह 30 वर्ष को गंभीर चोट आयी है.
तीनों को इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया गया. वहीं प्रियंका 3 वर्ष, लालमुनी 50 वर्ष, मुनी देवी 42 वर्ष, साधू सिंह 35 वर्ष को मनिका में इलाज के बाद छोड़ दिया गया. विधायक श्री सिंह ने घायलों को प्राइवेट वाहन से लातेहार सदर अस्पताल भिजवाया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि लव कुमार दुबे, सांसद प्रतिनिधि बबन पासवान, नितेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजु कच्छप, एएनएम वन्दना कुमारी, महेंश प्रसाद, दीपू कुमार राय समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement