Advertisement
टीपीसी एरिया कमांडर समेत दो गिरफ्तार
चंदवा-बालूमाथ सीमाने चोरझरिया घाटी स्थित रेल निर्माण कार्य के पास से हुई गिरफ्तारी दो देसी पिस्तौल, .315 बोर के छह जिंदा कारतूस बरामद चंदवा : लातेहार पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात चंदवा पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीपीसी के दो सदस्य को धर-दबोचा. उनकी पहचान एरिया कमांडर […]
चंदवा-बालूमाथ सीमाने चोरझरिया घाटी स्थित रेल निर्माण कार्य के पास से हुई गिरफ्तारी
दो देसी पिस्तौल, .315 बोर के छह जिंदा कारतूस बरामद
चंदवा : लातेहार पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात चंदवा पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीपीसी के दो सदस्य को धर-दबोचा. उनकी पहचान एरिया कमांडर सुदेश गंझू उर्फ गुरूदेव जी पिता स्व रामदेव गंझू कल्याणपुर (लवालौंग,चतरा) तथा सक्रीय सदस्य मुकेश कुमार भोक्ता उर्फ मुकेश गंझू कजरी (चरही, हजारीबाग) के रूप में हुई. दोनों की गिरफ्तारी चंदवा-बालूमाथ सीमाने स्थित चोरझरिया घाटी के समीप हो रहे रेल निर्माण कार्य के पास से हुई. उग्रवादियों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, .315 बोर के छह जिंदा कारतूस, एक मोबाइल व दो सिम बरामद किये गये हैं.
शनिवार को चंदवा थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर डीएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि रेल निर्माण के समीप उग्रवादियों के आने की सूचना मिली थी. तत्काल एक छापामारी टीम का गठन किया गया.
इसका नेतृत्व पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर पांडेय कर रहे थे. छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. चंदवा थाना कांड संख्या 50/17 दिनांक 06 मई 2017 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है. श्री पांडेय ने बताया कि सुदेश काफी शातिर उग्रवादी है. खलारी, मांडू, चरही, रामगढ़ में इसने काफी आतंक मचाये रखा था. इसके खिलाफ खलारी थाना में कांड संख्या 46/16, मांडू थाना में 72/16, 163/16, 165/16 व चरही थाना में 26/16, 27/16 व 52 /16 के तहत मामला दर्ज है. उक्त थाना में यह कई कांडों में वांछित था. पुलिस इसके गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है.
छापामारी दल में शामिल लोग : अभियान का नेतृत्व पुनि कमलेश्वर पांडेय कर रहे थे. इनके अलावा पुअनि संतोष कुमार सुमन, सअनि नरेंद्र शर्मा, हवलदार मुंशी महतो, आरक्षी संतोष दास, बालूलाल बैठा, अभय कुमार, रंधीर कुमार, नौशाद अहमद, दिनेश कुमार तिवारी व चौकीदार मो सदीक शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement