36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी पर पुल नहीं होने से मुख्यालय आना टेढ़ी खीर

बरसात के दिनों में ग्रामीणों को और हो जाती है परेशानी लातेहार : जिला मुख्यालय से मात्र दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित है बेंदी पंचायत. इसी पंचायत का एक गांव है हेसला. गांव की आबादी तकरीबन एक हजार है. गांव तक पहुंचने का एक मात्र रास्ता है जिस के बीच में औरंगा नदी पड़ती […]

बरसात के दिनों में ग्रामीणों को और हो जाती है परेशानी
लातेहार : जिला मुख्यालय से मात्र दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित है बेंदी पंचायत. इसी पंचायत का एक गांव है हेसला. गांव की आबादी तकरीबन एक हजार है. गांव तक पहुंचने का एक मात्र रास्ता है जिस के बीच में औरंगा नदी पड़ती है, लेकिन इस नदी पर पुल नहीं है. इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है लोग कैसे गांव तक पहुंचते होंगे. खास कर बरसात के दिनों में यह पंचायत टापू बन जाता है. गांव में कुल तीन चापानल है, जिसमें मात्र एक ही चालू हालत में है.
शेष दो चापानल महीनों से खराब हैं. ग्रामीण रोजमर्रा की जरूरतें गला नदी के पानी से पूरा करते हैं. गांव में सिंचाई का कोई साधन नहीं है. एक तालाब तक गांव में नहीं है. लोग बरसाती पानी के भरोसे खेती करते हैं. सिर्फ बारिश के दिनों में ग्रामीण धान की खेती करते हैं. बाकी समय या तो मजदूरी करते हैं या फिर अन्य राज्यों के ईंट भट्ठा में काम करने के लिए पलायन कर जाते हैं. शिक्षा के नाम पर गांव में केवल प्राथमिक विद्यालय है. इलाज के लिए ग्रामीणों को पंचायत मुख्यालय जाना पड़ता है.
ग्रामीण विमला देवी, सुनीता देवी, राजमुनी देवी और भगुनिया देवी कहती हैं कि तीन में दो चापानल खराब है, ऐसे में इस गरमी में ग्रामीणों का क्या हाल होता होगा समझा जा सकता है. गांव का आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खुलता है, कारण है कि सेविका विगत सात माह से निलंबित है.
ग्रामीण चुलसू उरांव, विनोद लोहरा, पंकज कुमार व अलियार अगेरिया कहते हैं कि ग्रामीणों के पास कोई काम नहीं है. वर्षा के पानी पर आधारित फसल हम तैयार करते हैं. सात आठ माह पहले हेसला ग्राम तब चर्चा में आया था, जब यहां की एक गर्भवती महिला सोनामणि ने सदर प्रखंड लातेहार के परिसर में एक बच्चे को जन्म दिया था. उसके बाद प्रखंड से लेकर जिला स्तर के अधिकारी वहां गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें