11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकवाद का सफाया हो : मौलाना बलयावी

चंदवा : मदरसा अहले सुन्नत गुलशन-ए-सैयदना परिसर में शनिवार की शाम पैगाम-ए-इंसानियत जश्ने दस्तारे बंदी कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जदयू के सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलयावी, सूफी संत पीरे तरीकत अलहाज मौलाना नोमान अख्तर कलामी व मौलाना कुतबुद्दीन रिजवी चतुर्वेदी उपस्तिथ थे. मौलाना बलयावी ने कहा कि बदलते दौर […]

चंदवा : मदरसा अहले सुन्नत गुलशन-ए-सैयदना परिसर में शनिवार की शाम पैगाम-ए-इंसानियत जश्ने दस्तारे बंदी कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जदयू के सांसद मौलाना गुलाम रसूल बलयावी, सूफी संत पीरे तरीकत अलहाज मौलाना नोमान अख्तर कलामी व मौलाना कुतबुद्दीन रिजवी चतुर्वेदी उपस्तिथ थे. मौलाना बलयावी ने कहा कि बदलते दौर में आतंकवाद के नाम पर बेगुनाह लोगों को सलाखों के पीछे भेजा रहा है. जबकि हम आतंकवाद का सफाया चाहते हैं. हमारा एक ही नारा है आतंकवाद हटाओ व भारत बचाओ. इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सरोज देवी व पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर पांडेय ने किया.
श्रीमती देवी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से इंसानियत का पैगाम दूर-दूर जाये. अमन-चैन के साथ ही गांव-समाज के लोगों के बीच की दूरी कम हो. कार्यक्रम के दौरान हाफिज अब्बास, हाफिज इकबाल, हाफिज मन्नुवर, हाफिज तसलीम, हाफिल जफरूल हसन की दस्तार बंदी की गयी. बिहार से आये मौलाना बलयावी व सूफी संत मौलाना अख्तर कलामी ने पांच बच्चों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन मौलाना बेलाल अहमद कर रहे थे. मौके पर हाफिज शेर मोहम्मद, सदर असगर खान, मुंशी मियां, कलाम कादरी, रौशन टेलर, अयुब खान, डा सद्दाम, इसराफील अंसारी, असरफ, सलीम, पप्पू खान, जावेद खान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें