लातेहार : बार एसोसिएशन लातेहार के अध्यक्ष पद पर राजमणी प्रसाद एवं दयाशंकर प्रसाद क्रमश: एक-एक वर्ष के लिए काबिज होंगे. छह मार्च को संपन्न हुए द्विवार्षिक सत्र के चुनाव में अध्यक्ष पद के उक्त दोनों प्रत्याशियों को बराबर 28-28 मत मिले थे. जिस कारण चुनाव अनिर्णित रहा था. चुनाव आयुक्त गणोश प्रसाद ने पुर्नचुनाव, टर्म विभाजन एवं टॉस का विकल्प दोनों प्रत्याशियों के सामने रखा था. निवर्तमान अध्यक्ष दयाशंकर प्रसाद ने एक-एक वर्ष के टर्म पर अपनी सहमति व्यक्त की.
जिस पर राजमणी प्रसाद ने भी अपनी सहमति प्रदान की. एसोसिएशन द्वारा दोनों को प्रमाण पत्र दिया गया तथा अवधि क्रमश: 06.03.2014-15 एवं 07.03.2015-16 दर्ज किया गया. पहले टर्म में राजमणी प्रसाद एवं दूसरे टर्म में दयाशंकर प्रसाद अध्यक्ष होंगे. निर्वाचित अध्यक्षों के इस निर्णय का सचिव प्रदीप कुमार पांडेय ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस निर्णय से बार का मान बढ़ा है. एक अच्छी सोच के साथ बार एसोसिएशन के नये सत्र का कार्यकाल प्रारंभ हो रहा है. एसोसिएशन के संयुक्त सचिव लाल अरविंद नाथ शाहेदव, अधिवक्ता सुनील कुमार, पूर्व संयुक्त सचिव अनिल कुमार ठाकुर, पंकज कुमार, सह आयुक्त लाल प्रदीप नाथ शाहदेव, नागेंद्र प्रसाद गुप्ता, राणा मधुसूदन सिंह, प्रमेंद्र पांडेय, पंकज कुमार, नवीन कुमार, अब्दुल सलाम, रमण महतो, सबिता साहू, अरविंद गुप्ता ने दोनों अध्यक्षों को बधाई दी है.