7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिचौलियों के खाते में भेजे गये पैसे

दर्जनों मुखिया ने किया है वित्तीय अधिकार का उल्लंघन : डीडीसी सुनील कुमार लातेहार : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में बनाये जा रहे शौचालयों के भुगतान में प्रावधान को दरकिनार कर मुखिया द्वारा मनमानी किये जाने की खबर मिल रही है. जिले के मनिका प्रखंड के मनिका पंचायत में कुल 623 शौचालयों के […]

दर्जनों मुखिया ने किया है वित्तीय अधिकार का उल्लंघन : डीडीसी

सुनील कुमार

लातेहार : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में बनाये जा रहे शौचालयों के भुगतान में प्रावधान को दरकिनार कर मुखिया द्वारा मनमानी किये जाने की खबर मिल रही है. जिले के मनिका प्रखंड के मनिका पंचायत में कुल 623 शौचालयों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था.

इन लाभुकों के खाते में प्रति शौचालय 12 हजार रुपये अंशदान स्वच्छता समिति द्वारा दिया जाना है. लेकिन मनिका में लाभुकों की जगह इस राशि का भुगतान बिचौलियों को किया जा रहा है. मनिका निवासी रामगति सिंह को चेक संख्या 685862 दिनांक 21.1.16 से कुल 84 हजार रुपये, सुनील कुमार को चेक संख्या 808240 दिनांक 15.02.2016 से एक लाख 32 हजार रुपये तथा लालदेव राम को चेक संख्या 808239 दिनांक 29.01.2016 से 84 हजार रुपये का भुगतान किया गया. उपरोक्त बिचौलियों को मनिका की मुखिया उषा देवी एवं जल सहिया सुशीला कुंवर ने चेक के माध्यम से भुगतान किया है.

मामला उजागर तब हुआ जब पंचायत समिति सदस्य गोविंद पासवान ने पंचायत समिति की बैठक में इसकी जांच कराने का प्रस्ताव लाया. जब प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य समद ने जांच इसकी जांच करवायी तो इन भुगतान की पुष्टि मिली. मालूम हो प्रति शौचालय 12 हजार रुपये की अंशदान सरकार द्वारा किया जाना है. मुखिया ने दो अन्य ज्ञानचंद प्रजापति को 96 हजार रुपये तथा दिलेश्वर भुईयां को एक लाख 96 हजार रुपये का चेक दिया है. मुखिया उषा देवी कहती है कि कई लाभुकों को एक ही जगह भुगतान दिया गया है. मुखिया अधिकारियों को अपने प्रभाव के बल पर कार्रवाई नहीं करने दे रही है.

उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह भी मुखिया की इस कारनामा को स्वीकार करते हैं तथा कहते हैं कि जिले के दर्जनों मुखिया ने अपने वित्तीय अधिकार का घोर उल्लघंन किया है इसकी प्रतिवेदन सरकार को भेजी गयी है. मालूम हो मनिका के विशुनबांध पंचायत में बगैर काम कराये लाखों रुपये की फरजी निकासी की गयी है तथा पूर्व मुखिया एवं प्रमुख ने सरकारी राशि बंदरबाट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें