22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी संस्कृति को बचाये रखने की जरूरत

जिला स्थापना दिवस : जिला स्टेडियम में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, पद्मश्री मुकुंद नायक बोले लातेहार : पद्मश्री मुकुंद नायक ने कहा कि हमें अपनी कला एवं संस्कृति को बनाये रखने की रखने की जरूरत है. हम चाहे कितना भी विकास कर लें, अपनी कला व संस्कृति से दूर नहीं हो सकते हैं. आदिवासी कला व […]

जिला स्थापना दिवस : जिला स्टेडियम में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम, पद्मश्री मुकुंद नायक बोले
लातेहार : पद्मश्री मुकुंद नायक ने कहा कि हमें अपनी कला एवं संस्कृति को बनाये रखने की रखने की जरूरत है. हम चाहे कितना भी विकास कर लें, अपनी कला व संस्कृति से दूर नहीं हो सकते हैं.
आदिवासी कला व संस्कृति बहुत ही विकसित और समृद्ध है. आज के युवा अपनी संस्कृति से विमुख हो रहे हैं, उन्हें लौटना होगा, तभी हम अपनी सभ्यता एवं संस्कृति को बचाये रख सकते हैं. पद्मश्री श्री नायक छह अप्रैल को लातेहार जिला स्थापना दिवस के मौके पर जिला स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
इससे पहले प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार वैश्य, उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह, जिप अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मनिका विधायक श्री सिंह ने कहा कि जिला स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन सराहनीय है, लेकिन हमें विकास के प्रति भी गंभीर होना होगा. मंच का संचालन राजश्री प्रसाद ने किया.
पद्मश्री श्री नायक ने कार्यक्रम का प्रारंभ अखड़ा गीत से किया. उन्होंने अपने गीत के माध्यम से वेदना प्रकट कि पहले लोग अखड़ा में सामूहिक रूप से गीत व नृत्य कार्यक्रम में भाग लेते थे, लेकिन आज यह संस्कृति खोती जा रही है. इसके बाद उन्होंने मर्दाना झूमर प्रस्तुत किया.
इस गीत में पारंपरिक आदिवासी एवं वीर रस से ओत-प्रोत लोक नृत्य प्रस्तुत कर कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया. इसके बाद बारी आयी रांची की सांस्कृतिक संस्था पाजेब के कलाकारों की. कार्यक्रम का प्रारंभ नेपाली गीत कांछी रे कांछी पर प्रस्तुत किये गये नृत्य से हुआ. इसके बाद ग्रुप के कलाकारों ने बार्डर फिल्म की संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं गीत पर मनमोहक नृत्य कर लोगों को अपना मुरीद बना लिया. कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सीमा पर दुश्मनों से लड़ने वाले भारतीय सैनिकों की वीरता को दर्शाया. कार्यक्रम को देख कर कई लोगों की आखें नम हो गयी और दिल सैनिकों के प्रति श्रद्धा से भर गया.
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, अनुमंडल पदाधिकारी वरुण रंजन, नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद, अंचलाधिकारी ललन कुमार, डा हरि प्रसाद, लाल श्याम किशोर नाथ शाहदेव, प्रमोद प्रसाद सिंह, आशीष कुमार बाग, सांसद प्रतिनिधि मुकेश कुमार पांडेय, राकेश कुमार दुबे, सुशील उदयपूरी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें