लातेहार : आजसू पार्टी नेता तिलेश्वर साहू की हत्या से तेली समाज शोकाकुल है. समाज के जिलाध्यक्ष रामप्यारे साहू, पवन कुमार, होटल राज के संचालक राजू रंजन प्रसाद, सुभाष प्रसाद, पुनेश्वर साहू, विश्वनाथ प्रसाद, वैश्य समाज के सुदामा प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, राजू प्रसाद, सुरेश प्रसाद गुप्ता, रंजीत प्रसाद, कन्हाई प्रसाद, गोविंद प्रसाद, आजसू के केंद्रीय सदस्य बिरसा मुंडा, मनिका विस क्षेत्र के नेता मुनेश्वर उरांव, नवीन कुमार सिन्हा, रविकांत पासवान, बसंत यादव, आर्सेन तिर्की, महेंद्र प्रसाद समेत सैकड़ों लोगों ने शोक व्यक्त किया. इधर, तेली साहू समाज ने राज होटल सभागार में शोकसभा की. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
जिलाध्यक्ष रामप्यारे प्रसाद, राजू रंजन प्रसाद, सुभाष प्रसाद, कन्हाई प्रसाद, सतीश प्रसाद, मुरारी प्रसाद ने हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. लोगों ने कहा कि तिलेश्वर साहू की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर विरोधियों ने ऐसा कदम उठाया है.
तिलेश्वर की हत्या की निंदा : बालूमाथ. तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष सह आजसू नेता तिलेश्वर साहू की हत्या की बालूमाथ तैलिक साहू समाज ने निंदा की है. समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रसाद गुप्ता ने हत्या की सीबीआइ जांच करा कर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है. निंदा करनेवालों में बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, आदित्य साहू, नमेश्वर प्रसाद, पुटून साव, अजरुन कुमार, अजरुन साव, गुड्ड साव, विशुन साव, रामकुमार गुप्ता, रामजतन साहू, मोहन साहू, विशेश्वर साव, जमुना साव, बासदेव साव समेत कई लोग शामिल हैं.