Advertisement
जेजेएमपी ने गार्डों को पीटा, गोलीबारी की
बुकरू के समीप रोक कर जम कर तांडव मचाया, कई ट्रक के शीशे तोड़ दिये व चालकों के साथ मारपीट की बालूमाथ : टोरी-शिवपुर रेल लाइन में कार्य कर रहे जेजीबी कंपनी के रेलवे बेस कैंप पर जेजेएमपी के हथियारबंद उग्रवादियों ने धावा बोल कर हवा में कई चक्र गोलियां चलायी़ वहीं रात्री प्रहरी की […]
बुकरू के समीप रोक कर जम कर तांडव मचाया, कई ट्रक के शीशे तोड़ दिये व चालकों के साथ मारपीट की
बालूमाथ : टोरी-शिवपुर रेल लाइन में कार्य कर रहे जेजीबी कंपनी के रेलवे बेस कैंप पर जेजेएमपी के हथियारबंद उग्रवादियों ने धावा बोल कर हवा में कई चक्र गोलियां चलायी़ वहीं रात्री प्रहरी की पिटाई कर दी़ उग्रवादियों ने मगध कोलियरी से टोरी साइडिंग तक चलने वाले ट्रक को बुकरू के समीप रोक कर जम कर तांडव मचाया, कई ट्रक के शीशे तोड़ दिये व चालकों केसाथ मारपीट की़ इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही बालूमाथ थाना पुलिस रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंची़ उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही हवा में फायर करते हुए जंगल का लाभ उठा कर भाग गये़
ग्रामीण सूत्रों के अनुसार 40–50 हथियारबंद वर्दीधारी उग्रवादी रात लगभग आठ बजे जर्री रेलवे कैंप पहुंच कैंप को अपने घेरे में लेकर हवाई फायरिंग शुरू कर दी़ उग्रवादियों के इस कार्रवाई के बाद नगड़ा, बुकरू, जर्री, तसतबार, सेरेगाड़ा, हाही, बलुवाही, बेलवाडीह, जाला समेत कई गांव के ग्रामीण दहशत में है़ं ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में जेजेएमपी उग्रवादी द्वारा की गयी यह पहली घटना है़
दो वर्ष पहले तेतरियाखाड़ कोलियरी में उग्रवादियों द्वारा की गयी गोलीबारी मेें टमटमटोला निवासी चालक गणेश साव की मौत हो गयी थी़ ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व पुलिस द्वारा टीपीसी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर 40 लाख रुपये, तीन बड़े हथियार समेत कई सामग्री बरामद की थी़ हालांकि भय के कारण पिटाई किये गये गार्ड और चालक अपना नाम बताने से इनकार कर रहे है़ं इस संबंध में थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद ने पूछे जाने परकहा कि यह कार्रवाई जेजेएमपी की है़ किसी भी उग्रवादी संगठन को पनपने नहीं दिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement